बांदा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बांदा,प्रेम विवाह का सपना देख रही एक युवती पर जानलेवा हमला हुआ। शादी का दबाव बनाने से नाराज़ युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पहले दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की, फिर पत्थरों से हमला कर उसे मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंक दिया। होश आने पर युवती किसी तरह जंगल से बाहर निकली और सड़क पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। काफी मशक्कत के बाद एक ट्रैक्टर में सवार पुलिसकर्मी ने उसकी बात सुनी और उसे थाने ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना सतना जिले के पालदेव गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ हुई। बताया गया कि उसका अपनी बड़ी बहन के देवर से पिछले छह वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच नियमित मुलाकातें होती थीं। युवती अक्सर बहन की ससुराल बिसंडा (जनपद बांदा) आती थी। दोनों परिवार शादी के लिए तैयार भी थे।
27 जून को युवती बिसंडा आई थी और उसी दिन वापस चली गई थी। इस बीच सोमवार को जब वह जानकीकुंड (चित्रकूट) में अपनी बीमार मां के पास थी, तभी बहन के देवर ने उसे फोन कर कहा कि उसकी बहन ने बुलाया है और वह उसे लेने आ रहा है। भरोसे में आकर युवती उसके साथ चल पड़ी।
जानकारी के अनुसार युवक उसे बाइक पर बैठाकर बदौसा की ओर ले गया, जहां उसने तीन और युवकों को बुला लिया। युवती को शक हुआ जब बाइक जंगल की ओर मुड़ने लगी। उसने सवाल भी किया, लेकिन इसी बीच चारों ने मिलकर उसके दुपट्टे से गला कसना शुरू कर दिया। युवती ने बचने की कोशिश की लेकिन वह बेहोश हो गई। इसके बाद सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया गया।
रात के अंधेरे में होश आने पर वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर सड़क तक पहुंची। वहां से गुजर रही एक पुलिस जीप से उसने मदद की गुहार लगाई लेकिन वाहन नहीं रुका। इसी बीच एक ट्रैक्टर में सवार पुलिसकर्मी ने उसे देखा और उसकी बात सुनकर थाने ले गया। वहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता ने बताया कि युवक अब शादी नहीं करना चाहता था और उसे रास्ते से हटाना चाहता था। इसी वजह से उसने यह साजिश रची।
थाना प्रभारी बदौसा ने बताया कि युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
