Maharashtra

पोइसर नदी पर बनेगा पुल, घटेगी मालाड से अंधेरी की दूरी

मुंबई, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई के मालाड से अंधेरी के बीच सफ़र करने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है। बीएमसी ने पश्चिमी उपनगरों में दो महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण के लिए 2,200 करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित किए हैं। इससे मुंबईवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और मालाड से अंधेरी का सफर सिर्फ 6 मिनट में तय किया जा सकेगा।

मालाड से अंधेरी की दूरी तय करने में लोकल ट्रेन से 20 मिनट और सड़क मार्ग से आधे घंटे से पंद्रह मिनट का लगता है। अब पोइसर नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल के बनने से मालाड और अंधेरी के बीच की दूरी सिर्फ़ 6 मिनट में तय हो जाएगी। इससे दोनों महत्वपूर्ण उपनगरों की सड़कों पर ट्रैफ़िक जाम से जूझ रहे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। बीएमसी ने दो पुलों के निर्माण के लिए 2,200 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसका उद्देश्य शहर कनेक्टिविटी को आसान बनाना, भीड़भाड़ कम करना और शहरी परिवहन को बढ़ावा देना है। इनमें से पहली परियोजना, मालाड पश्चिम को सीधे अंधेरी के लैगून रोड से जोड़ेगी। यह लिंक रोड, एसवी रोड या वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के ज़रिए मौजूदा 12 किलोमीटर के रास्ते को पार करेगी। इस पुल को मालाड में इन्फिनिटी मॉल के पास से पोइसर नदी और आस-पास के मैंग्रोव क्षेत्र के ऊपर अंधेरी बैक रोड तक विस्तारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे यात्रा का समय काफ़ी कम हो जाएगा और साथ ही पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों को भी ध्यानपूर्वक शामिल किया जाएगा।

दूसरा प्रस्तावित पुल एमडीपी रोड को कांदिवली पूर्व में रयान इंटरनेशनल स्कूल से जोड़ेगा। इससे क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही यातायात की समस्या कम होगी। यह नया परिवहन विंग आगामी कोस्टल रोड को भी मालाड में मार्वे रोड से जोड़ेगा. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना मनपा व्यापक बुनियादी ढांचे के कार्यक्रम का हिस्सा है। इसमें महाकाली जंक्शन और चारकोप नाका के बीच मालाड मार्वे रोड का चौड़ीकरण भी शामिल है। हज़ारों लोगों के दैनिक आवागमन में आसानी होगी। वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में भी कमी आएगी। वाणिज्यिक और शैक्षणिक केंद्रों तक पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top