Jammu & Kashmir

वार्ड 3 महाकालेश्वर मंदिर और वार्ड 14 फ्रूट मंडी को जोड़ने वाले पुल को भी भारी नुकसान

The bridge connecting Ward 3 Mahakaleshwar Temple and Ward 14 Fruit Mandi also suffered heavy damage

कठुआ 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले में लगातार हो रही वर्षा के कारण कठुआ शहर के बीचो-बीच बहने वाली खड्ड फिर ऊफान पर है। जिसने वार्ड नंबर 3 महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने वार्ड नंबर 14 फ्रूट मंडी को जोड़ने वाले कुछ साल पहले बने नए पुल को भी भारी नुकसान पहुंचा दिया है।

हालांकि इसमें प्रशासन की पूरी तरह से लापरवाही देखी जा रही है। 8 दिन पहले आई बाढ़ से इस पुल के एक हिस्से को थोड़ा सा नुकसान पहुंचा था जिसके बाद स्थानीय लोगोे ने जिला प्रशासन से पुल की मरम्मत करने की गुहार लगाई थी लेकिन जिला प्रशासन ने अनदेखी की और रविवार को हुई तेज बारिश के कारण आई बाढ़ से इस पुल को भारी नुकसान पहुंचा है।

अब प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को भी भुगतना पड़ेगा और सरकार को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है, जिससे आसपास के घरों दुकानों को भी भारी खतरा बना हुआ है।

गौरतलब हो कि कठुआ शहर के बीचो-बीच बहने वाली खड्ड जोकि पिछले कई वर्षों से सूखी पड़ी थी, लेकिन इस वर्ष भारी बारिश के कारण खड में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हुई और बाढ़ का पानी शहर के हिस्सों में पहुंच गया। वहीं दो साल पहले इस खड पर बना पुल जोकि वार्ड 3 और वार्ड 14 को जोड़ता था वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top