Bihar

डकैती की नाकाम कोशिश में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी नहीं होने पर ब्राह्मण फेडरेशन ने उठाया सवाल

अररिया फोटो:पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते सुबोध मोहन ठाकुर

अररिया, 28 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा बाजार में पिछले 21 जून को दवा कारोबारी के घर आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधियों की डकैती की नाकाम कोशिश मामले में एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन ने कड़ा ऐतराज जताया है।

ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने दवा कारोबारी के घर पहुंच पीड़ित परिजन मुकेश कुमार झा,राकेश कुमार झा, राजेश कुमार झा, विभाष कुमार केशरी से मुलाकात की और घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी शिथिल पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित दवा कारोबारी द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में कांड दर्ज किया गया।लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराध और अपराधियों का उदभेदन नहीं हो पाना, पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि पुलिस की शिथिल कार्रवाई के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।कार्रवाई नहीं होने पर और भी कई जगह अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकते हैं।श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार के साथ दोषियों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाय, अन्यथा प्रशासन के खिलाफ ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन आमजन के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top