
नाहन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । चूड़ेश्वर सेवा समिति की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को चौपाल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष बी.एम. नंटा ने की । साहित्य सृजन एवं प्रशासन उप समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल चौहान और उपाध्यक्ष डॉ शिव भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही शिरगुल महाराज पर पुस्तक तैयार होगी। साथ ही उन्होंने शिरगुल महाराज पर एक पंपलेट और वहां पर एक होर्डिंग लगाने की भी बात कही जिससे कि वहां आने वाले श्रद्धालुओं को यह पता चल सके कि शिरगुल महाराज का इतिहास क्या है। साथ ही उन्होंने फेसबुक पर एक पेज बनाने व वेबसाइट बनाने का भी सुझाव
दिया। केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष बी.एम. नंटा ने अपने संबोधन में समिति की भूमिका को जनसेवा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और सभी सदस्यों से समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
