Uttar Pradesh

कुएं में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

शव निकलती पुलिस

उरई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच रोड स्थित पावर हाउस के पास शुक्रवार की शाम खुजली वाली पुलिया के समीप स्थित एक कुएं में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और शिनाख्त के लिए अन्य थानों को भी सूचना भेजी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक कुएं में कैसे गिरा।

पुलिस ने बताया कि खुजली पुलिया के पास सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग एक तरह का टोटका मानने के लिए आते हैं। खुजली जैसी बीमारी से पीड़ित लोग यहां नहाकर जाते हैं। सम्भावना जताई जा रही है कि मृतक भी इसी दौरान यहां आया हो और दुर्घटनावश कुएं में गिर गया हो। हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के इलाकों और थानों में गुमशुदगी की सूचना से मिलान किया जा रहा है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top