HimachalPradesh

कुल्लू भूस्खलन में मारे गए तीन लोगों के पार्थिव शरीर श्रीनगर पहुँचे

शवों को बेमहजट

कुल्लू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार क्षेत्र में हाल ही में हुए भूस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के पार्थिव शरीर शनिवार सुबह श्रीनगर पहुँचा दिए गए। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी कि इन शवों को शुक्रवार देर रात सड़क मार्ग से कुल्लू से चंडीगढ़ भेजा गया था। इसके बाद शनिवार प्रातः 5:30 बजे उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अब्दुल रशीद (सुपुत्र मोहम्मद जमाल शेख, निवासी गांव किचपारा, तहसील कंगन, जिला गांदरबल, जम्मू-कश्मीर), सजाद अहमद वाणी (सुपुत्र अब्दुल अहमद वाणी, निवासी गांव गुंडआरी, तहसील कंगन, जिला गांदरबल, जम्मू-कश्मीर) और मेहराजद्दीन लोन (सुपुत्र मोहम्मद शब्बीर लोन, निवासी गांव गुंडआरी, तहसील कंगन, जिला बांदीपोरा, जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है। पार्थिव शरीरों को सुबह 7:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पहुँचाया गया, जहाँ परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में उन्हें उनके पैतृक स्थानों के लिए रवाना किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि शवों और उनके साथ गए परिजनों को सुरक्षित घरों तक पहुँचाने की पूरी व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। शुक्रवार को देर शाम होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी थी और शनिवार को मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किए जाने से सड़क मार्ग का विकल्प चुना गया।

जिला प्रशासन कुल्लू ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत राशि भी प्रदान की है। उपायुक्त ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और हिमाचल प्रदेश सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 3 और 4 सितंबर को कुल्लू जिले के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं में कुल 9 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से 7 लोगों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष 2 की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top