CRIME

युवक का शव खेत में मिला, परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका

महाराजपुर थाना की फाइल फोटो

कानपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में स्थित एक खेत में सोमवार को युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि खेत में मिले शव की शिनाख्त सलेमपुर गांव निवासी सौरभ सिंह (25) के रूप में हुई है। मृतक रविवार को किसी काम से घर से निकला था। शाम होने के बाद जब वह वापस नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। आज सुबह ग्रामीणों ने साैरभ की लाश खेत में पड़े हाेने की जानकारी परिजनाें काे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक सौरभ के मुंह से झाग और कान से खून निकल रहा था, इससे उसकी हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मृतक के परिवार से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

——————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top