हमीरपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव गांव में गांव के ही युवक (किसान) का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। मृतक के भाई ने थाना में सूचना दी।
सोमवार को बिवांर थाना क्षेत्र के करगांव में सुरेश (48) पुत्र लल्लू का शव खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। मृतक का बड़ा भाई संतोष सुबह अपने जानवर चराने गया था, जिसने भाई को मृत अवस्था में पड़ा पाया। भाई की सूचना पर पुलिस ने सूचना दर्ज की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई सन्तोष ने बताया कि वे पांच भाई थे जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। सिर्फ मृत भाई की शादी नहीं हुई थी। बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था। उनके पिता की दस बीघा कृषि भूमि थी जो सभी भाइयों में दो-दो बीघा बंट चुकी थी। सुरेश अपनी मां के साथ रहता था और अपनी खेती अक्सर बलकट उठाता था। मृतक के भाई ने बताया कि बीते रविवार दोपहर लगभग दो बजे मां से पांच सौ रुपए लेकर घर से निकला था, जो फिर घर नहीं लौटा। बताया कि उसके सिर पर चोट का एक गहरा निशाना था जिससे बहा खून आसपास पड़ा हुआ था और वह खेत की मेड़ पर पर पड़े तारों के ऊपर औंधे मुंह पड़ा हुआ था।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार का कहना था कि शव के पोस्टमार्टम से ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है। उसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं सिर पर चोट होने के कारण गांव के कुछ लोगों को हत्या की आशंका के बारे में बातचीत करते सुना गया तो कुछ लोग जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जता रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
