हमीरपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरीला तहसील क्षेत्र के ममना गांव में शुक्रवार को एक किसान का शव उसके बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने सर्पदंश से मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय भगत सिंह कुशवाहा पुत्र मूलचंद निवासी ममना गांव के रूप में हुई है। वह अपने बाड़े में मृत पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि वह नियमित रूप से सब्जी की देखरेख के लिए बाड़े में जाते थे। अचानक उनका शव पड़ा मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आशंका जताई कि उनकी मौत सर्पदंश से हुई है, क्योंकि बाड़े में अक्सर सांप देखे जाते हैं। मृतक अपने तीन बीघा खेत में खेती कर और बाड़े में सब्जियां उगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी रामश्री और दो पुत्र भूपसिंह व प्रेमनारायण हैं। थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने शुक्रवार को शाम बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
