Haryana

पानीपत:धागा फैक्ट्री में मिला कर्मचारी का शव, जांच शुरू

पानीपत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में लक्ष्मी नगर काबड़ी रोड स्थित एक धागे की फैक्ट्री में चौकीदार की नौकरी करने वाले व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव देखकर फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि रामकिशन पिछले 5 साल से फैक्ट्री में चौकीदारी करता था । गुरुवार की रात फैक्ट्री पहुंचे मालिक ने यहां पर चौकीदार का शव पड़ा देखा तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। चौकीदार के परिवार के सदस्यों का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है। अभी तक उनके परिवार के सदस्य के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रामकिशन के सिर पर किसी ने ईंट से हमला किया है। पुलिस ने मामले में अलग-अलग तरीके से जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि यह घटना इस क्षेत्र में सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगती है। औद्योगिक थाना के प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के सही कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि

रामकिशन का शव फैक्ट्री में मिला, सिर पर ईंट से हमला प्रारंभिक जांच में पता चला। अब सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया जाएगा। इससे कुछ पता चल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top