West Bengal

बारासात में जूता दुकान की निर्माणाधीन इमारत से ठेकेदार का शव बरामद

उत्तर 24 परगना, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बारासात में एक प्रसिद्ध जूते की दुकान की निर्माणाधीन आवासीय इमारत से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभ्रज्योति धर (उम्र 41) के रूप में हुई है, जो उस इमारत के ठेकेदार के रूप में काम कर रहे थे।

यह घटना बुधवार रात की है। पुलिस ने बताया कि शुभ्रज्योति धर बैरकपुर के नया बस्ती इलाके के निवासी थे और बारासात स्थित उस प्रतिष्ठित जूता कंपनी के नवनिर्माण प्रोजेक्ट में ठेकेदार के रूप में नियुक्त थे।

बुधवार शाम के बाद से जब वह लापता हो गए तो अन्य कर्मचारियों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। बाद में उनका शव निर्माणाधीन लिफ्ट के नीचे पड़ा मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ दमकल विभाग और कंपनी के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

लिफ्ट के चारों ओर की दीवार को तोड़ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टेम के लिए बारासात मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, शुभ्रज्योति को लोग “कॉमरेड” नाम से जानते थे। वह लंबे समय से उस जूता कंपनी के लिए बारासात और सोदपुर(उत्तर 24 परगना जिला) में निर्माण कार्यो से जुड़े रहे हैं।

इस घटना को लेकर कंपनी के ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइज़र उत्पल भादुरी ने दावा किया कि उन्हें मृतक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि शुभ्रज्योति वहां कैसे गिरे और यदि यह दुर्घटना थी, तो उस समय वह अकेले क्यों थे? और किसी की नजर उन पर क्यों नहीं पड़ी?

मौत के असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बारासात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इमारत की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top