रायपुर 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में एक घर में मां-बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। महिला और उसकी बेटी की लाश देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थ को सील कर दिया है। वहीं पुलिस ने शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई है।
खराेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार काे ग्राम पचरी के एक घर में मां-बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली। लाश को देखने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान बिंदा बाई चतुर्वेदी और उषा मनहरे के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस की टीम ने शुरूआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। आज रविवार को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के पहुंचने के बाद घर का सील को खोला जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
