कछार (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू में बलिदान हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान राजीव नूनिया का पार्थिव शरीर कछार जिलांतर्गत दयापुर स्थित उनके घर लाया गया है। जवान का पार्थिव शरीर सिलचर स्थित कुंभीरग्राम एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से पूरे राजकीय सम्मान के साथ दयापुर के लिए रवाना किया गया। जम्मू में बीते बुधवार को बाढ़ और भूस्खलन में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान राजीव नूनिया बलिदान हो गए थे।
बलिदान जवान के शव को जम्मू से एयरलिफ्ट करने के बाद कछार लाया गया। इसके बाद वीर जवान के पार्थिव शरीर को जन्मस्थली दयापुर स्थित आवास पर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव जब गांव में पहुंचा तो परिजनों के साथ ही समूचे गांव वालों की आंखों में आंसू छलक पड़े।————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
