Uttar Pradesh

गड़ई नदी में मिला वृद्ध किसान का शव, गांव में मातम

 (Udaipur Kiran)

— बीसी से पैसा निकालने के बाद लौटते वक्त डूबने से हुई मौत

मीरजापुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के चंदौली ग्राम पंचायत अंतर्गत गड़ई नदी रविवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई। गांव के 62 वर्षीय मल्लर बिंद का शव नदी में उतराता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और गांव में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पुत्र मनोज कुमार बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि मल्लर बिंद शनिवार की शाम पड़ोस के खेमेईबरी गांव में बीसी (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट) से रुपये निकालने गए थे। रुपये निकालने के बाद वे नदी पार कर महोगनी स्थित दइत्रा वीर बाबा मंदिर में पूजा करने गए। पूजा के बाद लौटते समय नदी के गहरे पानी में जाने से डूब गए और उनकी मौत हो गई।

मल्लर बिंद मूल रूप से किसान थे और खेती-बाड़ी से ही परिवार चलाते थे। उनके असमय निधन से गांव के लोगों में भी शोक की लहर है। एक सीधा-सादा किसान परिवार अचानक मातम में डूब गया है।

थानाध्यक्ष जमालपुर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मामला आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top