
फिरोजाबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जिले के थाना सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव धान के खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बैजुआ में बुधवार को ग्रामीणों ने धान के खेत में 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस काे सूचित किया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक की पहचान हुसैनपुर बैजुआ निवासी जयवीर सिंह उर्फ टिंचू के रूप में की। मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक जयवीर सिंह के भाई चेतन प्रकाश ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके भाई की हत्या कर शव खेत में फेंका है। दो दिन पहले उसे कुछ लोगों ने धमकी दी थी।
थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
