Madhya Pradesh

भोपाल के बड़े तालाब में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता, परिजनों को हत्या का शक

भोपाल के बड़े तालाब में मिला लापता युवक का शव

भोपाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बड़े तालाब में शुक्रवार काे एक युवक का शव मिला है। युवक पिछले दो दिन से लापता था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। शुक्रवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनाें ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानाकारी के अनुसार चुन्नू खान पुत्र काले खान (30) हरी मजार के पास करोंद का रहने वाला था। वे कारपेंटरी का काम करता था। चुन्नू का शव शुक्रवार की दोपहर को वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब से मिला है। परिजनों से उसकी शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने बॉडी को पाेस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मृतक के बड़े भाई फरीद ने बताया कि बुधवार की दोपहर को करीब एक बजे चून्नू रिश्ते के साले मुजाहिद और शोएब के पास जाने का बोलकर निकला था। काफी देर तक जब वापस नहीं आया ताे उसकी पत्नी रेहाना ने मुझे फाेन कर बताया कि पति कॉल नहीं उठा रहे हैं। उसे अनहोनी की आशंका थी। रेहाना ने फरीद से कहा कि शोएब और मुजाहिद इकबाल मैदान के पास हैं। भाई तलाश करता हुआ वहां पहुंचा तो शोएब मिल गया, लेकिन चुन्नू के बारे में पूछने पर शोएब ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया और वहां से चला गया।

भाई फरीद का आरोप है कि मुजाहिद और शोएब आए दिन भाई पर अड़ीबाजी करते थे। मारपीट करते थे, उन्हें पूरा यकीन है कि दोनों ने सुनियोजित ढंग से हत्या के बाद बॉडी को तालाब में फेंका है। पत्नी रेहाना की आखिरी बार पति चुन्नू से बात हुई तब उसने अपनी लोकेशन इकबाल मैदान के पास होना बताया। लिहाजा रेहान की शिकायत पर तलैया पुलिस ने चुन्नू की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने परिजनाें के बयानाें के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top