
जींद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीन दिन पहले गांव अनूपगढ़ से गायब हुए युवक का शव हिसार आजाद नगर गंदे नाले से बरामद किया है। मंगलवार शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर कुछ लोगों पर पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
गांव अनूपगढ़ निवासी परमिंदर (24) गत नौ अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन गायब हो गया था।
परमिंद्र की मां अनीता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने दस अगस्त को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
तीन दिन बाद मंगलवार को पुलिस तथा परिजनों को सूचना मिली कि हिसार के आजाद नगर गंदे नाले में एक युवक शव पड़ा हुआ है।
शव बुरी तरह गल चुका है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
गांव अनूपगढ़ निवासी नरसिंह देशवाल ने बताया कि परिवार के लोगों ने पहले परमिंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
बाद में परिजनों ने अपने स्तर पर जांच की तो इस मामले में एक सीसी टीवी फुटेज सामने आया। जिसमें कुछ युवक परमिंदर का अपहरण करते हुए नजर आ रहे हैं। जब परमिंदर को देख कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया तो उसने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन अपहरणकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने के चलते वह बच नहीं पाया। मंगलवार को सूचना मिली कि परमेंद्र का शव हिसार में गंदे नाले से बरामद हुआ है।
परमिंद्र के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और उसकी दो बहनें हैं। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां अनीता देवी की शिकायत पर कुछ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
