Haryana

पानीपत में चार दिन से लापता युवक का शव खेतों में मिला

पुलिस थाना मटलोडा पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव अलुपुर गांव में चार दिन से लापता 59 वर्षीय सुल्तान सिंह का शव शुक्रवार को बरामद हुआ। शव अहर गांव के जंगल और गांव अलुपुर के खेतों के बीच कीचड़ में पड़ा हुआ था। शुक्रवार की सुबह किसी व्यक्ति शव को देखा जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। शव आधा धान के खेत में और आधा बाहर पड़ा था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी करवाई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव की पहचान की। इसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मौके से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक सुल्तान सिंह के भतीजे महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके चाचा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सुल्तान सिंह के तीन बच्चे हैं। एक बेटा विदेश में है, दूसरा खेती करता है और एक बेटी है। सभी की शादी हो चुकी है। परिजन कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कही कोई सुराग नहीं लगा। शव की हालत से अनुमान है कि वह कई दिनों से मौके पर पड़ा हुआ था। उसके शव का पिछला हिस्सा जानवारों द्वारा खाया हुआ लग रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top