
मीरजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर नौडीहा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब सोमवार को गांव के ही एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रामपुर नौडीहा गांव निवासी प्रवेश पाल (23) का शव घर से लगभग 15 किलोमीटर दूर बाणसागर नहर के पास जिगना क्षेत्र में एक पेड़ से गमछे के सहारे झूलता मिला। शव से दुर्गंध आने के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पूर्व की है।
परिजन ने बताया कि प्रवेश घर से किसी दूसरे की बाइक लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। लगातार खोजबीन की जा रही थी। मृतक चार भाइयों और एक बहन में चौथे नंबर पर था। वह पेशे से बाइक मिस्त्री का कार्य करता था और अविवाहित था। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला फंदे पर झूलने से मौत का प्रतीत हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
