
कोरबा, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के राताखार एनीकेट डैम में शनिवार को डूबे 19 वर्षीय युवक पवन सिंह का शव आज रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। पवन अपने बड़े भाई श्याम सिंह को डूबने से बचाने के लिए डैम के तेज बहाव में कूद गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। उसका शव सर्वमंगला मंदिर के निकट हसदेव नदी तट पर मिला।
सर्वमंगला चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पवन अपने दोस्तों और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ डैम के किनारे पिकनिक मना रहा था। नहाने के दौरान श्याम सिंह गहरे पानी में फंसकर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए पवन ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी। दोस्तों की मदद से श्याम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पवन तेज धारा में बह गया।
डैम का जलस्तर ऊंचा होने और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा। दर्री थाना स्टाफ, नगर सेना की गोताखोर टीम और स्थानीय प्रशासन ने तलाश अभियान चलाया। रविवार सुबह सर्वमंगला मंदिर के सामने छठ घाट पर कुछ लोगों ने एक बहते हुए शव को देखा। बहाव तेज होने के कारण शव आगे निकल गया, लेकिन डोंगा चला रहे कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे किनारे लाया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान पवन सिंह के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पवन के बड़े भाई गणेश सिंह ने बताया कि पवन परिवार में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार की आर्थिक मदद करता था। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को बुलाकर आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
