Haryana

झज्जर : खुदकुशी करने वाली नेपाल मूल की महिला का शव पति को सौंपा

पोस्टमार्टम हाउस, नागरिक अस्पताल झज्जर

झज्जर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के गांव पाटोदा खुदकुशी करने वाली नेपाली मूल की युवा महिला का शव पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर उसके पति के हवाले कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद इत्तेफाकिया पैदा हुए हालात को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह महिला दो बेटियों और एक बेटे की मां थी।

नेपाल के जिला रोतहट की मूल निवासी 27 वर्षीय ओमवती लगभग दो महीने से झज्जर जिला के गांव पाटोदा स्थित एक पोल्ट्री फार्म में नौकरी करती थी। उसका पति विशंबर साहनी भी यहीं नौकरी करता था। अभी लगभग दो महीने पहले नेपाल से नौकरी के लिए यहां आए थे। तीनों बच्चों को उन्होंने नेपाल में उनके दादा-दादी के यहां छोड़ दिया और पाटोदा स्थित पोल्ट्री फार्म में काम करने लगे। वे पोल्ट्री फार्म परिसर में बने एक कमरे में ही रहते थे। बीती 8 अगस्त को ओमवती ने अपने कमरे ही उस समय खुदकुशी कर ली, जब पति बिशंबर घर में नहीं था।

माछरोली पुलिस थाना से जांच अधिकारी भरपूर सिंह ने बिशंबर व पोल्ट्री फार्म के दूसरे कर्मचारियों और मौके के हालात का जायजा लेकर बताया कि ओमवती ने अपनी साड़ी को कमरे में लगे छत के पंखे से बांध दिया और फंदा बनाकर गले में डाल झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे के बाद जब पति विशंबर कमरे में पहुंचा तो उसको बड़ा धक्का लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से लटकते हुए शव को नीचे उतरवाया। मौके पर पूछताछ से मिली जानकारी और हालात का जायजा कलमबंद करके पुलिस ने घटना की जानकारी ओमवती के मायके पक्ष को पहुंचा दी।

पुलिस ने उस पक्ष को कहा कि वे 72 घंटे के भीतर थाने पहुंचकर अपना पक्ष रख दें, अन्यथा पोस्टमार्टम करवा कर मृतका का शव उसके पति विशंबर को सौंप दिया जाएगा। मायके पक्ष को सूचित करके पुलिस ने ओमवती के शव को नागरिक अस्पताल झज्जर के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। घटना के 72 घंटे बाद सोमवार तक भी नेपाल से कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर ओमवती का शव उसके पति को सौंप दिया। विशंबर साहनी का कहना है कि उसकी पत्नी पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इस प्रकार तनाव में आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top