सिरसा, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव चौटाला के पास बुधवार को पुलिस ने सडक़ किनारे से एक महिला का शव बरामद किया है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। महिला का शव बुरी तरह से कुचला गया है। मृतका की पहचान समीपवर्ती कस्बे संगरिया के वार्ड नंबर 4 निवासी कालूराम की बेटी रेखा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। लेकिन देर रात को युवती यहां क्यों आई और हादसा कैसे हुआ, यह जांच का विषय है। सदर पुलिस प्रभारी शैलैंद्र कुमार के मुताबिक मामला दुर्घटना का लगता है और पुलिस गहनता से जांच कर रही है। शव का डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
चूरापोस्त तस्कर गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के गांव केवल क्षेत्र से कार सवार युवक को दो किलो तीन सौ ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। बुधवार को सिंहपुरा चौकी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव केवल क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। कार चालक ने सामने पुलिस टीम को देखकर कार को मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया। तलाशी ली तो कार से दो किलो तीन सौ ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
