RAJASTHAN

रावतभाटा में जम कर बरसे बादल, घरों में घुसा पानी, नाले में बहे किशोर का डेढ़ किलोमीटर दूर मिला शव

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में तेज बरसात से घरों में पानी घुस गया।

चित्तौड़गढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के रावतभाटा एवं बेगूं क्षेत्र में रविवार रात से सोमवार सुबह तक जम कर बादल बरसे हैं। इससे नदी एवं नाले उफान पर आ गए। तलाशयों में पानी की आवक हुई है। वहीं रावतभाटा के कई घरों में पानी घुस गया। आम रास्तों पर ही पानी बहने लगा गया। वहीं। एक किशोर भी पानी में बह गया, जिसका शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला है। किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भैंसरोड़गढ़ एवं रावतभाटा क्षेत्र में 92 एमएम बरसात दर्ज की गई है।

जानकारी में सामने आया कि सावन के पहले सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में आधी रात से मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। तेज बरसात ने रावतभाटा में जन जीवन को खासा प्रभावित किया है। लगातार हो रही तेज बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इससे सड़कें जलमग्न हो गई और कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप हो रही इस बरसात से लोग काफी परेशान दिखे। रावतभाटा की निचली बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। रविवार देर रात से ही रावतभाटा और उसके आस-पास के इलाकों में घनघोर बरसात शुरू हो गई थी। बरसात का यह क्रम सोमवार सुबह तक भी जारी रही। बरसात की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही घंटों में सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। रावतभाटा के मुख्य मार्गों के अलावा गली-मोहल्ले तथा हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। बरसात के कारण बरसाती नाले अपनी पूरी क्षमता से बह रहे हैं। कई नालों के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्रामीण इलाकों से शहरों का संपर्क टूट गया है।रावतभाटा स्थित झालर बावड़ी में कई घंटे का जाम दिखाई दिया। पानी में सिलेंडर बहते हुवे नजर आए। रास्ते बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरसात से रावतभाटा की निचली बस्तियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई घरों में पानी घुस गया। पानी निकालने के लिए लोग मशक्कत करते दिखे। लेकिन लगातार बरसात राहत मिलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही इस क्षेत्र में भारी बरसात की चेतावनी जारी की थी। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। सावन की पहली बरसात में जहां किसानों के चेहरों पर खुशी आई है, वहीं रावतभाटा के निवासियों के लिए यह आफत बन कर बरसी है।

नाले में बहे किशोर का डेढ़ किमी दूर मिला शव

रावतभाटा में बीती रात से गिर रही मूसलाधार बरसात के कारण नाले अपने उफान पर हैं। ऐसे में वार्ड नंबर 39 में पैर फिसलने से नाले में गिरा किशोर डेढ़ किलोमीटर दूर चमला पुलिया पर मिला। जानकारी मिली कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे किशोर कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकला था। इसका पैर फिसलने से नाले में जा गिरा। नाले में बहाव तेज था। यह किशोर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वह गया था। दो घंटे की मशक्कत के बाद कोटा से आई एनडीआरएफ की टीम ने इसके शव को बाहर निकाला। इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टर अनिल जाटव ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top