Haryana

रेवाड़ी: पेड़ पर लटका मिला टैक्सी चालक का शव, पुलिस जांच में जुटी

रेवाड़ी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में गुरुवार को पटौदी रोड पर सनसिटी फाटक के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान बावल क्षेत्र के गांव कालड़ावास निवासी करीब 26 वर्षीय टैक्सी चालक प्रदीप के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेवाड़ी सिटी थाना पुलिस

ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर शव अपने कब्जे में ले लिया।

थाना प्रभारी गजराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सनसिटी फाटक के पास एक युवक पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां एक टैक्सी भी खड़ी थी। मृतक की पहचान बावल क्षेत्र के गांव कालड़ावास निवासी प्रदीप के रूप में हुई, जो पेशे से टैक्सी चालक था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि प्रदीप ने आत्महत्या की या उसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्क है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top