
प्रयागराज, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को कमरे के अन्दर फांसी के फंदे से लटका एक छात्रा का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट मामला आत्महत्या का है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के रूसहाई गांव निवासी स्नेहा तिवारी 17 वर्ष पुत्री मनोज कुमार धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर अपने भाई के साथ बीते कुछ दिनों से रह रही थी। जहां सोमवार दोपहर कमरे के अन्दर उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ के दौरान मृतिका के भाई ने पढ़ाई करने के लिए कुछ कहा था, जिससे उसने परीक्षा में नम्बर कम होने की वजह से आत्महत्या कर ली। हालांकि परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी बताने से बचते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
