CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में पेट्रोल पंप के पीछे मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

छात्र फाइल फोटो

जौनपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र स्थित छांछो गांव में सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप के पीछे एक छात्र का शव मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पंधारी यादव के पेट्रोल पंप के पीछे एक छात्र का शव मिला है। उसकी पहचान अभिनव शुक्ला (14) पुत्र दिलीप शुक्ला के रूप में हुई है, जो रविवार से लापता था। दादा रमेश शुक्ला ने आशंका जताई है कि किसी ने उनके पोते की हत्या कर शव फेंक दिया है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top