Uttar Pradesh

मलंगा नाले में डूबी छात्रा का शव ढाई किमी दूर झाड़ियों में मिला

शव बरामद करती टीम

जालौन, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव से होकर गुजरने वाले मलंगा नाले में गुरुवार को डूबी 12 वर्षीय छात्रा रुचि का शव 26 घंटे की लम्बी खोजबीन के बाद शुक्रवार को घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने मछली पालन केंद्र के पास शव को बरामद किया।

बता दें कि, गुरुवार को दाढ़ी गांव निवासी कक्षा 6 की छात्रा रुचि पुत्री दयाशंकर अहिरवार अपनी सहेलियों के साथ मलंगा नाले में नहाने गई थी। नहाते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नाले के तेज बहाव में बह गई। सहेलियों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में समा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, नाले का पानी उफान पर होने और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया। गोताखोरों ने कई घंटे तक छात्रा को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे और बहाव के कारण उसे नहीं ढूंढ़ पाए। शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम ने नाव की मदद से नाले के निचले हिस्से में सर्च ऑपरेशन जारी रखा। आखिरकार, घटनास्थल से करीब 2.5 किलोमीटर दूर एक मछली पालन केंद्र के पास झाड़ियों में फंसे रुचि के शव को बरामद किया गया।

इस दौरान कोंच के एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे और सुराही चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित मौके पर मौजूद रहे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने लोगों से नदियों और नालों के पास सावधानी बरतने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top