Haryana

पलवल में झाड़ियों से मिला व्यक्ति का शव, धर्मकांटे मालिक पर हत्या का आरोप

मृतक महेश कुमार का फाइल फोटो।

पलवल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के सराय गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का नग्न और क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान जयपुर (राजस्थान) के शिवसिंहपुरा निवासी महेश शर्मा (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई, जो लंबे समय से सराय गांव के एक धर्मकांटे पर काम करता था।

मृतक के भाई राजकुमार शर्मा ने धर्मकांटे मालिक राकेश सिंघल और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुंडकटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजकुमार शर्मा के अनुसार, उसका भाई महेश बीते 15 वर्षों से उक्त धर्मकांटे पर कार्यरत था। छह सितंबर को वह घर आया था और उसने बताया था कि धर्मकांटे का मालिक राकेश सिंघल उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद नौ सितंबर को वह पुनः ड्यूटी पर लौट गया था, जिसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला।

शिकायत में बताया गया कि धर्मकांटे पर कार्यरत अकरम खान ने 27 और 30 सितंबर को धर्मकांटे के मालिक को बताया था कि महेश कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बावजूद मालिक ने न तो परिजनों को इसकी जानकारी दी और न ही पुलिस को।

भाई राजकुमार ने आरोप लगाया कि महेश की हत्या राकेश सिंघल और उसके साथियों ने षड्यंत्र के तहत की। हत्या के बाद शव को नग्न अवस्था में दीवार के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया गया और घास-फूस से ढक दिया गया, जिससे शव गल-सड़ गया।

मुंडकटी थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top