CRIME

भटपुरा गांव के बहियार से अर्धनग्न महिला का शव बरामद,हत्या की आशंका

मृतिका परिजन

सहरसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भटौनी पंचायत के भटपुरा गांव के वार्ड संख्या-04 की रहने वाली एक महिला का शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गौछारी बहियार में नग्न अवस्था में बरामद किया गया।

महिला का शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला भटपुरा गांव के वार्ड संख्या चार के निवासी जितेंद्र साह की 32 वर्षीया पत्नी कलावती देवी थी। परिजन द्वारा शव बरामद किये जाने की सूचना पर बख्तियारपुर थाना को दिए जाने पर सिमरी बख्तियारपुर एडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर भाड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतिका के पति जितेंद्र साह दिल्ली में मजदूरी करते है। मृतिका को तीन पुत्री व एक पुत्र है। इस पूरे मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया एफएसल टीम को भी इसकी सूचना देने पर टीम भी घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top