Uttar Pradesh

दो दिन से गायब कारोबारी का शव टिकैतनगर तालाब में मिला

बाराबंकी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बाराबंकी के टिकैतनगर में सोमवार सुबह एक तालाब से 36 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान धधवारा मोहल्ला निवासी नितिन सोनी के रूप में हुई। नितिन दो दिन पहले बाजार से सामान लेने गए थे और उसके बाद लौटकर नहीं आए थे। नितिन के पिता गंगाराम सोनी ने टिकैतनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार सुबह नगर पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित तालाब में ग्रामीणों ने शव तैरता देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top