Maharashtra

शव को डोली पर ले जाना पड़ा

मुंबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर जिले के जव्हार तालुका के चांभारशेत के नारनोली गांव में सड़क न होने की वजह से एक युवक का शव डोली पर ले जाकर गांव तक पहुंचाना पड़ा। मृतक 38 वर्षीय महेंद्र जाधव रोज़गार की तलाश में वसई गए थे। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जव्हार उपजिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल की एंबुलेंस भुसार पाड़ा तक ही जा सकी। इसके आगे सड़क न होने के कारण शव को ग्रामीणों ने डोली पर लगभग दो किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा।

तहसीलदार लता धोत्रे ने आश्वासन दिया कि सड़क बनाने के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top