Haryana

पलवल में मेरठ के दो कारोबारियों के शव बदले

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

पलवल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मेरठ के दो कारोबारियों के शव आपस में बदल गए। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब मृतकों के परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले चेहरा देखने के लिए शव से कपड़ा हटाया। गनीमत रही कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे। शक होने पर जब फोन पर बात की गई तो मालूम पड़ा कि दोनों शवों की अदला-बदली हो चुकी है। आनन-फानन में शवों को वापस मंगाया गया और सही व्यक्ति का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।

मेरठ के स्वामीपाड़ा बुढ़ाना गेट निवासी कारोबारी अभिनव अग्रवाल और शास्त्रीनगर सेक्टर-6 निवासी अमित अग्रवाल 28 जुलाई को मथुरा पूजा सामग्री लेने जा रहे थे। वह वैगनआर कार से निकले थे, लेकिन कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर छज्जूनगर टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक ट्राले से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, और तेज़ रफ्तार में चल रही कार संभल नहीं सकी और पीछे से जाकर ट्राले में घुस गई। हादसे में दोनों कारोबारी गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों शवों को पलवल सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया, जहां रात 10 बजे पोस्टमॉर्टम हुआ। रात 11 बजे परिजनों को शव सौंपे गए और वे उन्हें एम्बुलेंस के ज़रिए मेरठ ले गए। शवों की पहचान के लिए टैग लगाए गए थे, जिनमें गलती हुई और शव आपस में बदल गए।

29 जुलाई की सुबह अभिनव अग्रवाल के अंतिम संस्कार से पहले उनके एक दोस्त ने अंतिम दर्शन की इच्छा जताई। जब शव का चेहरा देखा गया तो सभी हैरान रह गए। वह शव अमित अग्रवाल का था। परिजनों ने तुरंत अमित के घर फोन किया और उन्हें जानकारी दी। उधर अमित के परिवार ने भी चेहरा देखकर पुष्टि की कि उनके पास अभिनव का शव है। दोनों परिवारों की आपसी समझदारी से उसी दिन शवों की अदला-बदली कर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि, इस गंभीर लापरवाही के लिए अब पलवल स्वास्थ्य विभाग कटघरे में खड़ा हो गया है।

सिविल अस्पताल पलवल के आरएमओ डॉ. रवि सहरावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों से पूछताछ की गई। उनका कहना है कि शव परिजनों को दिखाकर सौंपे गए थे, लेकिन परिजनों के आरोप गंभीर हैं। जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top