
जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । आधुनिक मारवाड़ के निर्माता व हवाई सेवाओं के जनक महाराजा उम्मेद सिंह की 122 वीं जयंती मंगलवार को सुबह रेलवे स्टेशन के सामने स्टैचू सर्किल पर गरिमामय समारोह में आयोजित की गई।
एचएच महाराजा उम्मेद सिंहजी रिलिजियस ट्रस्ट के सचिव कल्याण सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता शिवराज सिंह ने की। समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल चीफ ऑफ स्टाफ 12 कोर्स और विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, एयर कमांडर जे श्री राम व डीआरएम अविनाश त्रिपाठी थे। समारोह के अध्यक्ष शिवराज सिंह के समारोह स्थल पर आने पर मेहरानगढ़ बैंड द्वारा धूंसा वादन कर सलामी दी गई। शिवराज सिंह ने सबसे पहले महाराजा उम्मेद सिंह की स्टेच्यू के समक्ष पूजा अर्चना की। साथ में गायत्री राज्ये, भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये, राज भंवर सिराज देव ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित ललित त्रिवेदी, अश्विनी त्रिवेदी, अश्विनी दवे, भगवान सिंह राजपुरोहित व जितेंद्र राज जोशी ने पूजा अर्चना करवाई। इसके साथ ही समारोह के अतिथियों व सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने पुष्पांजलि अर्पित की।
विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने की विशेष प्रार्थना
समारोह में श्री श्याम मनोहर मंदिर चौपासनी के सोहनलाल जैसलमेरिया, पंडित विजय दत्त पुरोहित, शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी, श्री गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के ज्ञानी परमभीत सिंह व एसएम चर्च सरदारपुर के रेवण्ड अविनाश मेसी ने अपने-अपने धर्म के अनुसार महाराजा उम्मेद सिंह की जयंती पर विशेष प्रार्थना की व उनके जनहितकारी कार्यों का स्मरण किया।
इसके साथ ही समारोह में निदेशक एयरपोर्ट मनोज उनियाल, एसीपी ईस्ट हेमंत कलाल, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, महाराज सुमन सिंह, दिग्विजय सिंह भांवरी, ऋषिराज सिंह भांवरी, कर्नल गिरेंद्र सिंह दांखा, महेश करण सिंह पाल, सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह रुदिया, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अजय सिंह शेखावत सहित अनेक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।
नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
पूर्व महाराजा उम्मेद सिंह की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में एचएच महाराजा गजसिंह मेडिकल विंग और युवराज शिवराज सिंह न्यूरो रिहेब सेंटर द्वारा नट बस्ती मसूरिया में शिक्षा ग्रहण कर रहें 180 विद्यार्थियों को नि:शुल्क बैग्स और 70 से अधिक विद्यार्थियों को पुस्तकों के सेट्स वितरण किए गए। संस्था सचिव कला गुर्जर ने बताया कि एचएच श्रीमती राजदादीजी बदन कंवर मेडिकल ट्रस्ट और मदर वल्र्ड फ़ाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए गए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
