Uttrakhand

शहीद वत्स की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए

जिलाधिकारी से वार्ता करते श्री गोपाल नारसन

हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित अनेक लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनके भांजे वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन व स्वतंत्रता सेनानी आशाराम सैनी के पुत्र सुरेंद्र कुमार सैनीएवं पौत्र नवीन शरणने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शहीद जगदीश वत्स की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहीद वत्स के परिजनों ने कभी कोई पेंशन या फिर अन्य कोई सरकारी सहायता स्वीकार नही की बल्कि स्वयं के संसाधनों से शहीद वत्स के पैतृक गांव के जगदीश स्मारक विद्यालय खजूरी अकबरपुर में शहीद वत्स की प्रतिमा स्थापित की है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उनके इस बलिदान को सदेव स्मरण किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा कि जितने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद हैं, उन सभी के परिवारों की जिम्मेदारी हमारी है ।उन्होंने शहीद वत्स की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग पर भी कार्यवाही का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी भारत भूषण, मुरली मनोहर,अनिल गिरी, मुकेश त्यागी, सुनील जोशी, बाल किशन कोरी,विकास कंबोज, नवीन, श्याम सुंदर सचदेवा, राजन कौशिक, अनिल शर्माआदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top