
– नशे में धुत युवक ने घरवालों से झगड़कर लगाई आग, पीएसी जवानों ने बचाई स्थिति
मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में सोमवार की दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने ही घर के सामने खड़ी बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी, लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानें खाली हो गईं और सड़क दोनों ओर से ठप हो गई।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। कलवारी बाजार निवासी 45 वर्षीय दिलीप केशरी, जो आदर्श रामलीला समिति का अध्यक्ष भी बताया जा रहा है, शराब के नशे में घर आया और परिजनों से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। गुस्से में तमतमाया दिलीप कुछ ही देर में घर से बाहर निकला और सड़क किनारे खड़ी अपनी बाइक में माचिस से आग लगा दी।
आग इतनी भीषण थी कि बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दुकानदार जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसी बीच, कलवारी तिराहे पर कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप शराब का आदी है और अक्सर इसी तरह का व्यवहार करता है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि वह आए दिन नशे में परिवार से झगड़ता है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
