HimachalPradesh

मोदी सरकार का जीएसटी में राहत देना आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार : बिंदल

सेवा पखवाड़ा मनाते भाजपा नेता

शिमला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई राहत आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब टैक्स घटाकर आम जनता को सीधा लाभ दिया गया है।

डॉ. बिंदल गुरूवार को शिमला के काली बाड़ी परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के दीर्घायु और खुशहाली की प्रार्थना भी की।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी दरों में कमी करके आम नागरिक को बड़ा फायदा दिया है। यदि कोई एक कमरा बनाने के लिए 1000 बैग सीमेंट का प्रयोग करता है, तो प्रति बैग 60 रुपये की कमी से सीधे 60 हजार रुपये की बचत होगी। इसी तरह टीवी खरीदने पर 3 से 5 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा। रोजमर्रा के कॉस्मेटिक सामानों पर 25 प्रतिशत तक की राहत मिल रही है। आटा, दाल, चावल जैसी जरूरी चीजें 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत या शून्य कर पर आ गई हैं। दवाइयों पर भी जीएसटी में बड़ी कमी की गई है। सामान्य दवाइयां 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत और गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली महंगी दवाओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा पूरी तरह आम आदमी के कल्याण और देश की आर्थिकी को मजबूत करने का अभियान है। प्रधानमंत्री का जन्मदिवस व्यक्तिगत उत्सव नहीं बल्कि समाज और देश को समर्पित है।

उन्होंने जानकारी दी कि 17 सितम्बर को पूरे प्रदेश में 21 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जबकि जल्द ही 75 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ 68 स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी होंगे। 18 सितम्बर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। मोदी जी ने देशवासियों से संदेश दिया है कि यह मेरा देश है, मेरा गांव है, मेरा शहर है, और इसे साफ रखना मेरी जिम्मेदारी है। इसी सोच से पूरे देश में 12 करोड़ गरीब परिवारों के लिए शौचालय बनाए गए और स्वच्छता की प्रेरणा दी गई।

डॉ. बिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़े में 25 सितम्बर तक एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाया जाएगा। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी मुहिम होगी। इसी कड़ी में स्वदेशी अपनाने को भी जोड़ा गया है। हमें अपने देश में बने सामान को खरीदना और इस्तेमाल करना है ताकि देश की आर्थिकी मजबूत हो और रोजगार के अवसर बढ़ें।

उन्होंने कहा कि यह जन जागरण अभियान आगामी तीन महीनों तक चलेगा। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर से ही स्वदेशी का भाव शुरू करें और देश में बने सामान को प्राथमिकता दें। टीवी, पैन, शेविंग किट जैसे सामान्य उत्पाद भी स्वदेशी होने चाहिए। इस तरह हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को सफल बना सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top