

धमतरी, 30 जून (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ अब प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। 30 जून को रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ राजस्व, खनिज व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। 18 हाईवा बिना वैध पिटपास के रेत परिवहन करते पाए गए। जांच के दौरान आठ हाईवा ओवरलोड रेत परिवहन करते हुए भी पकड़ाए। सभी हाईवा के खिलाफ राजस्व, खनिज व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों ने सुबह बरसते पानी के बीच कार्रवाई की है, इससे रेत माफियों में हड़कंप मच गया है। जब्त किए सभी 26 हाईवा रूद्री स्थित कलेक्टोरेट परिसर में लाकर अभिरक्षा में रखे गए हैं।
सोमवार की सुबह भोयना, मथुराडीह और जंवरगांव मार्ग पर बारिश का फायदा उठाते हुए रेत माफिया बड़ी संख्या में अवैध रेत परिवहन कर रहे थे, इसकी सूचना मिलने पर बरसते पानी के बीच तीनों मार्गों पर जिला प्रशासन द्वारा गठित स्क्वाड ने सड़क पर जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान 18 हाईवा बिना वैध पिटपास के रेत परिवहन करते पाए गए। जांच के दौरान आठ हाईवा ओवरलोड रेत परिवहन करते हुए भी पकड़ाए। सड़क पर अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई होते देख अन्य वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई, जिसे पुलिस बल के माध्यम से हटाया गया और यातायात सुगम किया गया। जब्त किए गए सभी हाईवा मौके से कलेक्टोरेट परिसर लाए गए और प्रशासन की अभिरक्षा में रखे गए। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से रेत माफियों में हड़कंप मच गया है।
प्रत्येक हाईवा पर 40 हजार रुपये का लगा जुर्माना
सहायक खनिज अधिकारी सुभाषचंद्र साहू ने बताया कि पकड़ाए 19 हाईवा के खिलाफ जुर्माना लगा है। प्रत्येक हाईवा पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई है। इसी तरह पकड़ाए 16 ट्रेक्टर-ट्राली के खिलाफ भी जुर्माना की कार्रवाई हुई है। प्रत्येक ट्रेक्टर चालकों से 10800 रुपये जुर्माना लिया गया है। इस कार्रवाई से रेत के अवैध परिवहन से जुड़े हाईवा व ट्रेक्टर चालकों में हड़कंप मच गया है।
कानून का राज स्थापित करना
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर कठोरतम और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि “प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ रेत माफियाओं पर शिकंजा कसना नहीं, बल्कि जिले में कानून का राज स्थापित करना है।“ यह कार्रवाई धमतरी में खनिज कानूनों के क्रियान्वयन की दृढ़ता को दर्शाती है। कलेक्टर ने यह भी कहा है कि अवैध रेत परिवहन, अवैध भंडारण और अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। इस संयुक्त अभियान में तहसीलदार अखिलेश देशलहरे, नायब तहसीलदार जितेंद्र डहरे, पटवारी विनोद पटेल, एएसआई रमेश साहू सहित पुलिस विभाग के 14 अन्य जवान शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
