Uttar Pradesh

परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी सफलता, 9 दम्पतियाें के जीवन में लौटी मुस्कान

परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसिलिंग काउंसलिंग करती सदस्य।

मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में जनपद में संचालित प्रोजेक्ट मिलन के तहत रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता मिली। केंद्र में हुई काउंसिलिंग के माध्यम से विभिन्न थाना क्षेत्रों के 9 बिछड़े दम्पतियों को फिर से साथ रहने के लिए राजी कराया गया।

जानकारी के अनुसार, ये दम्पति आपसी विवाद और पारिवारिक कारणों से अलग-अलग रह रहे थे। काउंसिलिंग के दौरान आपसी संवाद और समझाइश से परिवारिक विवाद सुलझाया गया। सभी दम्पतियों ने दोबारा मिलकर जीवन यापन करने का निर्णय लिया। कार्यवाही के दौरान महिला उप-निरीक्षक उषा सिंह, महिला आरक्षी कविता पाल, ओपी सुनीता तथा परामर्श केन्द्र के सदस्यगण पार्वती पाण्डेय, निर्मला राय और सुरेश जयसवाल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top