
गुना। , 19 जून (Udaipur Kiran) । पीएम जनमन और धरती आबा एवं उत्कर्ष ग्राम अभियान का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा और इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। अभियान को लेकर एक बैठक जिला पंचायत एसईओ एवं सीईओ जनपद पंचायत चाचौड़ा द्वारा गुरुवार को ली गई। जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में अभियान में सम्मिलित ग्राम पंचायत और प्रधानमंत्री जन-मन में चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे। इसी दौरान सीईओ ने अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए उसके उद्देश्यों के बारे में बताया।
जागरुकता शिविर का होगा आयोजन
सीईओ ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत/क्लस्टर स्तर पर जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर लगाए जाएंगे । शिविरों के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि शिविरों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड , राशन कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जन-धन खाता, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं आजीविका मिशन और रोजगार, पीएम विश्व कर्मा योजना एवं मुद्रा लोन आदि की जानकारी देने के साथ इनका लाभ भी प्रदान किया जाएगा। इस दौरान बीपीओ कदम सिंह मीना सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
