अग्रिम जमानत भी हो गई थी खारिज, अब गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू करेगी पुलिस
डीजी को भेजी प्रोपर्टी डीलर की पत्नी की शिकायत पर चल रही जांच
हिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय अदालत ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में प्रोपर्टी डीलर
पर रेप केस का दबाव बनाकर पैसे ऐंठने के माामले में महिला पुलिस इंस्पेक्टर की जमानत
खारिज कर दी है। माना जा रहा है कि अदालत के फैसले के बाद अब उक्त इंस्पेक्टर की जांच
भी शुरू होगी। इससे पहले अदालत ने उक्त महिला इंस्पेक्टर की अग्रिम जमानत याचिका भी
खारिज कर दी थी। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला इंस्पेक्टर इन्फोर्समेंट विभाग थाना में तैनात
थी और प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ प्रोपर्टी संबंधित केस दर्ज इसी थाने में हुआ। वह खुद
उसमें जांच अधिकारी (आईओ) थी। तभी दोनों का मिलना हुआ और संबंधों तक बात पहुंची। आरोप
है कि महिला इंस्पेक्टर पर प्रोपर्टी डीलर को तांत्रिक विधि से अपने वश में कर उसके
साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। वह बाहर टूरिस्ट साइट पर घूमने के लिए भी प्रोपर्टी डीलर
को साथ लेकर जाती और होटलों में उसने खुद प्रोपर्टी डीलर की बतौर पत्नी बताया है।
अधिवक्ता पवन रापड़िया ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में प्रोपर्टी डीलर
की पत्नी ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन पंचकूला के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक काे शिकायत
की थी। शिकायत में विभागीय खुफिया जानकारी साझा करने, रिश्वत मांगने, पुलिस वर्दी में
वेश्यावृत्ति करने, तांत्रिक, पति को शराब के नशे में परिवार खत्म की साजिश करने, मानसिक
व शारीरिक प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस महानिदेशक ने प्राथमिक स्तर की जांच के बाद महिला इंस्पेक्टर का हिसार
से सिरसा और सिरसा से फतेहाबाद पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद मामले में
आगामी जांच के लिए हिसार पुलिस को भेज दी और 9 जून को आजाद नगर थाना में प्राप्त हुई।
शिकायत में जींद की महिला ने बताया कि उसके पति प्रोपर्टी डीलर का काम करते हैं और
एक नामी हाउस बिल्डिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रधान हैं। उसके पति ने साल 2022 में
इसी सोसाइटी के तहत हिसार में जमीन खरीदी थी।
इस पर 14 अगस्त 2023 में हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो ने हरियाणा डेवलपमेंट एंड
रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरिया एक्ट के अंतर्गत दर्ज की थी, जिसकी जांच अधिकारी इन्फोर्समेंट
पुलिस स्टेशन की अधिकारी महिला इंस्पेक्टर थी। इस केस के सिलसिले में महिला इंस्पेक्टर का उनके घर पर उससे मुलाकात होने लगी
और बाद में उसके पति (प्रोपर्टी डीलर) से आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ले
ली। महिला इंस्पेक्टर पर आरोप है कि महिला के पति से पैसे ऐंठने की नीयत से उसके साथ
शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। उसके पति को तांत्रिकों द्वारा अपने वश में कर लिया
और उसे दिन-रात शराब के नशे में रखने लगी। हमने उसका घर पर आना-जाना बंद कर दिया तो
धमकी दी कि तू मेरी कहीं सारी बातें नहीं मानेगा तो मैं तुझे रेप के केस में जेल भिजवा
दूंगी और तेरे परिवार को बर्बाद कर दूंगी। इसके बाद उसके पति ने खुद के घर आना-जाना
बंद कर दिया। वह उसके पति पर दबाव बनाकर उसको अपने साथ अलग-अलग जगहों पर जैसे सिरसा,
पिंजौर, शिमला, कसौली व अन्य जगहों पर ले जाने लगी। वहां के होटलों के रिकॉर्ड में
उनके साथ जालसाजी व चीटिंग की नीयत से अपने आप को उसके पति की पत्नी बताने लगी। होटलों
के बिल भी संलग्न किए हैं।
उसके पति को धमकी देने लगी कि एक लाख मासिक खर्च दिया कर,
वर्ना तेरे खिलाफ प्रोपर्टी व झूठे रेप का केस दर्ज कराकर फंसा दूंगी।
इस बात पर उसका पति उसे पैसे देने लगा। उसने पति से सोने के गिफ्ट्स, कीमती
कपड़े व अन्य सामान खरीदने लगी। पेमेंट उसका पति क्रेडिट कार्ड व नकद करता था। उसके
पति की बहुत सी ऑडियो रिकॉर्डिंग, वॉट्सऐप चैट से पता चला कि उसके पति को तांत्रिक,
शराब के नशे में उसका व उसके बच्चों का मर्डर करवाकर पूरी जायदाद हड़पना चाहती थी।
यह
भी आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर उसके पति (प्रोपर्टी डीलर) को जबरदस्ती अपने साथ ड्यूटी
पर सिरसा, चंडीगढ़ व अन्य जगहों पर ले जाने लगी। इसी दौरान उसका तबादला हिसार थाना
एसईएनबी में एसएचओ के तौर पर हो गया। यह जांच उसने अपने अधीन ले ली और उसके पति से
रिश्वत मांगने लगी कि तेरी एफआईआर में मुझे पैसे चाहिए, क्योंकि वो पैसे मुझे उच्चाधिकारियों
को भी देने हैं, तभी हमारा काम हो पाएगा। वह उनके परिवार के मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी
देने लगी। इसके बाद वह और उसका परिवार चिंतित रहने लग। एक दिन उसने अपने पति का फोन
चेक किया तो उनके बीच चैट और रिकॉर्डिंग का पता चला।
प्रोपर्टी डीलर की पत्नी ने शिकायत में यह दावा किया कि जानकारों से पता चला
कि महिला इंस्पेक्टर की दूसरी शादी हिसार के समैण पुट्टी निवासी युवक के साथ हुई थी
और उसने भी उसे घर से निकाल दिया। उसने उसके पति को रेप के झूठे केस में फंसाकर धोखाधड़ी
से करोड़ों रुपए ऐंठ और उसके परिवार को जान से खत्म करने की साजिश की। मामले के अनुसार जिस महिला
इंस्पेक्टर पर आरोप है, वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। अब अवैध कॉलोनी संबंधित व अन्य विभाग
से जुड़े मामले भी इसी थाने में आते हैं। जब महिला के पति प्रोपर्टी डीलर का केस इस
थाने में आया तो महिला इंस्पेक्टर और प्रोपर्टी डीलर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
