Haryana

हिसार : शास्त्रीय व लोक नृत्य पर थिरके कदम, दर्शक हुए मुग्ध

प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
प्रतिभा खोज कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दूसरे दिन नृत्य की नई प्रतिभाओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा से दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमके शर्मा ने की जबकि कार्यक्रम का निर्देशन डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स डॉ तरुणा ने किया।प्रो. एमके शर्मा ने गुरुवार काे अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बहुत सी प्रतिभाओं को न केवल प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि ऐसे कार्यक्रम इन्हें शैक्षणिक मार्ग पर भी उत्साहपूर्वक अग्रसर करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे अपने टेलेंट का प्रयोग देश समाज के वातावरण को सुंदर बनाने में करें।विद्यार्थियों को तैयार करवाने और उनको प्रेरित करने में एडीएसडब्ल्यू डॉ विक्रमजीत, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स डॉ. गीतू, डॉ. मनीषा, डॉ. सुनयना, डॉ. साक्षी, डॉ. रविंद्र, डॉ. सोनिका, डॉ. कुसुम, डॉ. चेतना सहित कल्चरल सुपरवाइजर डॉ. सुखदास और डीएसडब्ल्यू की पूरी टीम का सहयोग रहा। आज राजस्थानी कालबेलिया, शास्त्रीय नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी, गिद्दा, जैसे नृत्य एक नए एवं अनोखे तरीके से मंच पर प्रस्तुत हुए।प्रतिभा खोज के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में एलूकेशन में इंद्रजीत ने प्रथम, नूर ने दूसरा और रणबीर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में मेवा सिंह ने प्रथम, प्रवीण कुमार ने दूसरा व बलराज शर्मा ने तीसरा स्थान प्रात किया। क्ले मॉडलिंग में मानस राजन बारिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायन में विजय महाजन प्रथम, रविंद्र कुमार दूसरे व सुभाष चंद्र भाटी तीसरे स्थान पर रहे। वादन में ओमप्रकाश ने प्रथम व संजीव कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में इंद्रजीत ने प्रथम व ओमप्रकाश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य में यशिका प्रथम, यशस्विनी दूसरे तथा हुनर तीसरे स्थान पर रही। लोक नृत्य में मुस्कान प्रथम व आदित्य दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान आंशिका व जसलीन ने प्राप्त किया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को डीएसडब्ल्यू प्रो. एमके शर्मा ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top