Uttrakhand

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वतंत्रता दिवस पर रहा देशभक्ति और हर्षोल्लास का माहौल

ध्वजारोहण के बाद स्पोर्ट्स कालेज के छात्रों के साथ मंत्री रेखा आर्य।

देहरादून, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वतन्त्रता दिवस पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मंत्री जोशी ने शासकीय आवास पर किया ध्वजारोहण

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत, आर.एस परिहार, दिनेश प्रधान, भावना चौधरी, भूपेंद्र कठैत, मोहन बहुगुणा, भावना सभरवाल, मनोज क्षेत्री, दीपक अरोड़ा, रमेश प्रधान, दीपक कुमार, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश बवाड़ी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कर्तव्य पालन ही सच्ची देशभक्ति : रेखा आर्यास्वतंत्रता दिवस पर राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज प्रांगण में झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

झंडारोहण के पश्चात स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज के दौर में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने युवाओं से कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा शक्ति की होने वाली है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि 2036 का ओलंपिक भारत में आयोजित होने की पूरी संभावना है और इसके लिए वे अभी से तैयारी में जुट जाएं। कार्यक्रम में खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई आदि उपस्थित रहे।

अधिकारियों, कार्मिकों व 11 वन पंचायत सरपंचों को मिला सम्मान

देहरादून स्थित वन मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा (हॉफ) ने विभिन्न श्रेणियों (यथा वन, वन्यजीव, पर्यावरण संरक्षण एवं वन सुरक्षा, योजनाओं-परियोजनाओं व सांख्यिकीय कार्यों, मानव वन्यजीव संघर्ष, आपदा प्रबंधन, वनाग्नि नियंत्रण, वन विकास कार्य, वन पंचायतों के प्रबन्धन, ईको टूरिज्म आदि) में कुल वन विभाग के 25 अधिकारियों, कार्मिकों और 11 वन पंचायत सरपंच-सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया।

प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमनस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह 9 बजे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय परिसर में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एमडीडीए के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर चर्चा हुई। माहौल में देशभक्ति और एकजुटता की भावना साफ महसूस हो रही थी।

पुलिस लाइन समेत सभी थाना-चौकियों में ध्वजारोहण

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में शहीदों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), देहरादून अजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिनस्थों को कर्तव्यनिष्ठा एवं देश सेवा की शपथ दिलाई गई।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने सराहनीय कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक, मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड प्रशस्ति डिस्क प्राप्त करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम को पढ़कर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।

जनपद देहरादून के सभी थाना, चौंकियों व कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा झंडारोहण कर उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई, साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया।———

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top