
नाहन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज अपने सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान धारटीधार क्षेत्र के गांव गारला क्यारटू,बकाहन का दौराकर लोगो की समस्याओ को जाना।
इस दौरान उपाध्यक्ष रेणुका विधानसभा क्षेत्र के ठाकर गवाणा निवासी रूप लाल जिनकी गत दिनों गिरी नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई थी उनके परिवारजनों से भी मिले।
उन्होंने कहा कि यह क्षण परिवार तथा क्षेत्र के लिए बहुत ही वेदना पूर्ण है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा के समय में परिवार जनों के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।विनय कुमार ने कहाकि सरकार आपदा में हुए भारी नुकसान को लेकर चिंतित है और राहत कार्यों को तेज किया जा रहा है ताकि सभी पीड़ितों को मदद मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
