
नाहन, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के बर्मापापड़ी गांव में भाजपा टीम के साथ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित प्रजापति परिवार से भेंट की और उनकी सुंदर कृति को देखा।
डॉ. बिंदल ने कहा कि नरेन्दर मोदी के लोकल फॉर वोकल मन्त्र को नाहन क्षेत्र के बर्मा पापड़ी में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले प्रजापति समुदाय के हुसन सिंह और बुद्ध राम नई उड़ान दे रहे हैं। कठिन परिश्रम वाले कार्य होने के बावजूद यह परिवार अपनी विरासत को संभाले हुए है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने की कला प्राचीन भारतीय परम्परा है और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। हमें इस कला को और अधिक विस्तार देना चाहिए।
उन्होंने आम जनमानस से उत्तम स्वास्थ्य दृष्टिगत मिट्टी के बर्तनों के अधिक से अधिक उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
