
मीरजापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । गुरुवार से आरम्भ होने वाले गुप्त नवरात्र के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के पावन दरबार में बुधवार से साधकों का तांता लगना शुरू हो गया है। देशभर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे साधक अपनी साधना को सिद्ध करने के उद्देश्य से विंध्यधाम पहुंच रहे हैं।
यह विशेष साधना पर्व आषाढ़ माह में नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें मां विंध्यवासिनी मंदिर के साथ-साथ त्रिकोण परिक्रमा पथ पर स्थित महाकाली, अष्टभुजा देवी, भैरव कुंड, तारा मंदिर, सीताकुंड समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर साधना और पूजन का सिलसिला जारी रहेगा।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मान्यता के अनुसार गुप्त नवरात्र साधकों के लिए विशेष फलदायी होता है, जहां वे गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र और साधना की विधियां पूरी करते हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गुप्त नवरात्र काे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष में चार बार नवरात्रि आते हैं, जिनमें चैत्र और शारदीय नवरात्र प्रत्यक्ष रूप में मनाए जाते हैं। इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं। वहीं, आषाढ़ और माघ माह में पड़ने वाले गुप्त नवरात्र में अधिकतर साधक साधना के लिए पहुंचते हैं। हालांकि इस अवसर पर भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। विंध्यधाम में आस्था का जनसैलाब एक बार फिर उमड़ने को तैयार है, जहां साधना, भक्ति और श्रद्धा का संगम नौ दिनों तक छाया रहेगा।———–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
