Bihar

जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा व चुनाव संपन्न,निर्विरोध चुनी गई नई कार्यकारिणी

अररिया फोटो:जिला क्रिकेट संच की आमसभा में चुनाव

अररिया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में बुधवार को संघ की वार्षिक आमसभा सह चुनाव बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रबीर कुमार विश्वास ने की।

बैठक के दौरान सत्र 2024–25 का आय-व्यय विवरण संघ के कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया,जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात सत्र 2025–28 के लिए नई कार्यकारिणी समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

चुनाव अधिकारी चंदन कुमार की देखरेख एवं बिहार क्रिकेट संघ के पर्यवेक्षक बीर राजन की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ।सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए दो-दो उम्मीदवार थे।जयप्रकाश जयसवाल ने सचिव पद एवं सुनील कुमार ने संयुक्त सचिव पद से अपना नाम वापस लिया। इसके बाद सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से प्रस्तावित नामों को निर्विरोध रूप से पारित किया गया।

सत्र 2025–28 के लिए प्रबीर कुमार विश्वास को अध्यक्ष, चांद आजमी को उपाध्यक्ष,राजेंद्र प्रसाद यादव को सचिव,मनोज बरडिया को संयुक्त सचिव,परवेज आलम को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुन गया।

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल मौजूद थे।इसके अलावा बैठक में सतेंद्र शरण,गोपेश सिन्हा,दिलीप कुमार झा,मुजीब सर,नीतेश झा,सुशील कुमार सिंह,अशोक मिश्रा,जय प्रकाश जायसवाल,रविशंकर दास,अश्वनी कुमार,अनामी शंकर,तनवीर आलम,मनीष कुमार मनु,अमित सेनगुप्ता के साथ सभी क्लबों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top