HimachalPradesh

धर्मशाला के तपोवन में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ का वार्षिक सम्मेलन 30 जून से

तपोवन पंहुचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उपमुख्य सचेतक।
जिला प्रशासन अधिकारियों से बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष।

धर्मशाला, 21 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधान सभा के तपोवन में दो दिनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा प्रतिनिधियों सहित विधानसभा अध्यक्ष जुट रहे हैं। तपोवन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र-2 के वार्षिक सम्मेलन के लिए यह प्रतिनिधि धर्मशाला आ रहे हैं। सम्मेलन 30 जून से शुरू होगा और एक जुलाई को समापन होगा। इस सम्मेलन में उत्तर भारत के पांच राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके अलावा छह राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शनिवार को तपोवन में एक पत्रकार वार्ता में दी।

पठानिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र-2 के कुल पांच राज्य भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय डिजिटल युग में सुशासन : संसाधनों का प्रबन्धन, लोकतंत्र की रक्षा और नवाचार को अपनाना है।

उन्होंने बताया कि इस विषय पर गहन विचार-विमर्श के लिए तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं का चयन किया गया है। सम्मेलन के पहले दिन 30 जून को राज्य के विकास की तुलना में राज्य के संसाधनों के प्रबन्धन में विधायिका की भूमिका विषय पर चर्चा की जाएगी। वहीं एक जुलाई को (सुबह) : अनुच्छेद 102 और 191 की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान पर मंथन होगा। दोपहर बाद के सत्र में विधान सभाओं में ए.आई. (कृत्रिम बुद्धिमता) का उपयोग विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ-साथ विधान सभा के सभी सदस्यों और हिमाचल प्रदेश से लोकसभा तथा राज्यसभा सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। सभी प्रतिनिधि 29 जून से धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन 30 जून को लोकसभा के अध्यक्ष और राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ, भारत क्षेत्र के अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू, राज्यसभा के उप-सभापति डॉ. हरिवंश नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और संसदीय कार्यमंत्री हर्ष वर्धन चौहान भी मौजूद रहेंगे।

समापन समारोह एक जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। समापन अवसर पर राज्यसभा के उप-सभापति डॉ. हरिवंश नारायण सिंह, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top