
जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान में कई स्थानों पर रैली निकाली जा रही है। इस अभियान को हर घर स्वच्छता से जोड़ते हुए भी आयोजन हो रहे है।
भैरू बाग तीर्थ में समग्र जैन समाज संस्था एवं भैरू बाग पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज ग्रहण स्मृति दिवस मनाया। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि इस अवसर पर साध्वी रत्नागुणाश्री ने स्वतंत्रता दिवस में भागीदारी सुनिश्चित करने वाले जैन समाज के पुरोधाओं का स्मरण करते हुए उनके बलिदानों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से तिरंगा लहराते हुए समवेत स्वर में देश भक्ति गान किया। कार्यक्रम में तीर्थ उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर, सह सचिव सुनील सिंघवी, समग्र जैन समाज संस्था के कानराज मोहनोत, सोहन मेहता, रानी मेहता, मंजू सिंघवी, वीरेंद्र सिंघवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
वहीं नगर पालिका बिलाड़ा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। रैली में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं नगर पालिका बिलाड़ा के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगे, बैनर और स्लोगन लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नागरिकों को स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
