
नालंदा,बिहारशरीफ 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
नालंदा जिलांतर्गत सिलाव प्रखंड के कड़ाह डीह गांव निवासी नविसा खातुन को सिलावट अंचलाधिकारी के द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत 20हजार रूपए की चेक प्रदान किया गया।इस संबंध में सिलावट अंचल के अंचलाधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि गत दिनों नवीसा खातुन के नौ वर्षीय पूत्र नौशाद की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दिया जब वह मदरसा से पढ़ाई कर लौट रहा था। घटनाक्रम कि प्राथमिकी सिलाव थाने में दर्ज की गई थी। घटनाक्रम की जांच-पड़ताल की गई तो मामला सत्य पाते हुए प्रखंड प्रशासन की ओर से परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए राशि की चेक दिया गया है और जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरकार द्वारा दी जाने वाली चार लाख मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
